terii aa.Nkho.n me.n mujhe pyaar nazar aataa hai
- Movie: Aashiq
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Karisma Kapoor
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आशिक़ कोई तुमसा नहीं तुम इश्क़ की पहचान हो
तेरी आँखों में मुझे प्यार नज़र आता है
तू ही आशिक़ तू ही दिलदार नज़र आता है
मेरे महबूब सनम तेरी चाहत की कसम
प्यार में मर मिटे वो यार नज़र आता है
तेरी आँखों में ...
इक मासूम सा इज़हार नज़र आता है
आँख लड़ी बात बढ़ी चैन लुटा रे
नींद गई होश उड़ा दर्द उठा रे
अब न खबर मुझको मेरे शाम-ओ-सहर की
भूल गई मैं तो गली अपने ही घर की
दिल से दिल जो मिले इश्क़ के गुल खिले
अब तो पतझड़ में भी गुलज़ार नज़र आता है
तू ही आशिक़ ...
अब तो तमन्ना है यूं ही खोई रहूं मैं
तेरी ही बाहों में सदा सोई रहूं मैं
मैं भी तेरी उलझी हुई ज़ुल्फ़ें सजाऊं
नीली सी आँखों में तेरी डूबता जाऊं
क्यूं रहें दूरियाँ अब कोई दरमियाँ
बेकरारी में भी करार नज़र आता है
इक मासूम सा ...
