Browse songs by

terii aa.Nkho.n me.n mujhe pyaar nazar aataa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आशिक़ कोई तुमसा नहीं तुम इश्क़ की पहचान हो
तेरी आँखों में मुझे प्यार नज़र आता है
तू ही आशिक़ तू ही दिलदार नज़र आता है
मेरे महबूब सनम तेरी चाहत की कसम
प्यार में मर मिटे वो यार नज़र आता है
तेरी आँखों में ...

इक मासूम सा इज़हार नज़र आता है

आँख लड़ी बात बढ़ी चैन लुटा रे
नींद गई होश उड़ा दर्द उठा रे
अब न खबर मुझको मेरे शाम-ओ-सहर की
भूल गई मैं तो गली अपने ही घर की
दिल से दिल जो मिले इश्क़ के गुल खिले
अब तो पतझड़ में भी गुलज़ार नज़र आता है
तू ही आशिक़ ...

अब तो तमन्ना है यूं ही खोई रहूं मैं
तेरी ही बाहों में सदा सोई रहूं मैं
मैं भी तेरी उलझी हुई ज़ुल्फ़ें सजाऊं
नीली सी आँखों में तेरी डूबता जाऊं
क्यूं रहें दूरियाँ अब कोई दरमियाँ
बेकरारी में भी करार नज़र आता है
इक मासूम सा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image