Browse songs by

terii aa.Nkho.n kaa ra.ng niraalaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : तेरी आँखों का रंग निराला है -२
ल : मेरी आँखों में तू मतवाला है -२
र : तेरी उल्फ़त से दिल में उजाला है -२
ल : दिल की नइया का तू रखवाला है -२

र : फूल सा चेहरा होँठ गुलाबी
होश गँवा दें नैन शराबी
ल : तू है दिल में आँख के तिल में
जैसे राही हो मंज़िल में
तू है दिल में आँख के तिल में
हो हो हो

र : तेरी आँखों का रंग निराला है
ल : मेरी आँखों में तू मतवाला है
र : तेरी उल्फ़त से दिल में उजाला है -२
ल : दिल की नइया का तू रखवाला है -२

र : चाँद गगन में फूल चमन में
लेकिन तू है मेरे मन में
ल : प्यार के बदरा आँखों के कजरा
डाल गले में बाँहों के गजरा
प्यार के बदरा आँखों के कजरा
हो हो हो

र : तेरी आँखों का रंग निराला है
ल : मेरी आँखों में तू मतवाला है
र : तेरी उल्फ़त से दिल में उजाला है -२
ल : दिल की नइया का तू रखवाला है -२

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image