Browse songs by

terii aa.Nkho.n kaa a.ndaaz kahataa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है
तू प्यार मुझ से ही करता है

तेरी बातों का अंदाज़ कहता है
क्या
तू यार मुझ पे ही मरती है
तेरी आँखों का ...

तेरे पास मैं आऊँ तुझे प्यार सिखाऊँ
तुझ पे जान लुटाऊँ जान-ए-जाना
मेरा दिल धड़काया मुझे इश्क़ सिखाया
मुझे अपना बनाया तू दीवाना
वादा किया है कसम हम ने ली है
न हम होंगे मिल के जुदा

तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है
तू प्यार मुझ से ही करती है
तेरी बातों का अंदाज़ कहता है
तू यार मुझ पे ही मरता है

नया सिलसिला है नई दोस्ती है
नया दिलरुबा है नई दिल्लगी है
खुले आसमानों के नीचे मिले हैं
मुहोब्बत में दो दिल जवां
तेरी साँसों का हर साज़ कहता है
तू प्यार मुझ से ही करता है
उफ़ बहकने का अंदाज़ कहता है
तू प्यार मुझ से ही करती है

ना मैं होश में हूँ ना तुझ को खबर है
हो मेरी चाहतों का ये तुझ पे असर है
चलो एक दूजे में ऐसे समाएँ
के देखे न हम को जहाँ
तेरे ख्वाबों का हर राज़ कहता है
तू प्यार मुझ से ही करता है
हाय लिपटने का अंदाज़ कहता है
तू यार मुझ पे ही मरती है
तेरी आँखों का ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image