Browse songs by

tere vishaal hR^iday ne paa_ii saato.n saagar kii gaharaa_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे विशाल हृदय ने पाई सातों सागर की गहराई
सात रंग से सुन्दर तुझको रंग मिला
सारे सुख मिल जाएँगे मुझको कहीं जो तेरा संग मिला
तेरे विशाल हृदय ...

सातों गगन तेरी आँखों में सात सुरों का रस बातों में
ताल में डूबी चाल को तेरी जलतरंग का ढंग मिला
सारे सुख मिल जाएँगे ...

एक बड़ी तुझमें अच्छाई प्यार में तेरे है सच्चाई
मदिरा भी तू गंगाजल तू ही तुझको अनोखा अंग मिला
सारे सुख मिल जाएँगे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image