tere vishaal hR^iday ne paa_ii saato.n saagar kii gaharaa_ii
- Movie: Maanavtaa
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Radha Saluja, Swarup Dutt, Vijeyata Pandit
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरे विशाल हृदय ने पाई सातों सागर की गहराई
सात रंग से सुन्दर तुझको रंग मिला
सारे सुख मिल जाएँगे मुझको कहीं जो तेरा संग मिला
तेरे विशाल हृदय ...
सातों गगन तेरी आँखों में सात सुरों का रस बातों में
ताल में डूबी चाल को तेरी जलतरंग का ढंग मिला
सारे सुख मिल जाएँगे ...
एक बड़ी तुझमें अच्छाई प्यार में तेरे है सच्चाई
मदिरा भी तू गंगाजल तू ही तुझको अनोखा अंग मिला
सारे सुख मिल जाएँगे ...
