tere sur aur mere giit, dono mil kar banegii priit
- Movie: Goonj Uthi Shehnaai
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Vasant Desai
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Anita Guha, Ameeta
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरे सुर और मेरे गीत
तेरे सुर और मेरे गीत
दोनो मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत
(धड़कन में तू है समाया हुआ
खयालों में तू ही तू छाया हुआ) - २
दुनिया के मेले में लाखों मिले
मगर तू ही तू दिल को भाया हुआ
मैं तेरी जोगन तू मेरा मीत
दोनो मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत
(मुझको अगर भूल जाओगे तुम, आ आ आआ
मुझसे अगर दूर जओगे तुम ) - २
मेरी मुहब्बत में तासीर है, आ आ आआ
मेरी मुहब्बत में तासीर है
तो खींच के मेरे पास आओगे तुम
देखो हमारी होगी जीत
दोनो मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत
Comments/Credits:
% Credits: Preeti Ranjan Panda RMIM (ppanda@cliff.ICS.UCI.EDU) % Satish Subramanium % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)