Browse songs by

tere shaharo.n se raajaa hame.n ban hii bhale

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे शहरों से राजा हमें बन ही भले
वहाँ चैन से तो सोते थे सितारों के तले

तुझको भी देख लिया शहर भी तेरा देखा
जगमगाहट की हर इक तह में अँधेरा देखा
ऐश करते हैं तेरे शहर में दौलतवाले
और फाँकों के सितम सहते हैं मेहनत वाले
तेरे शहरों में ज़बाँ झूठी है दिल खोटे हैं
बिल्डिंगें ऊँची हैं इन्सान बहुत छोटे हैं
तेरे शहरों से ...

शोर इतना है कि दिल की भी सदा खो जाए
भीड़ ऐसी है के खुद अपना पता खो जाए
इश्क़ वालों को यहाँ रस्म-ए-वफ़ा याद नहीं
हुस्न को हुस्न की शर्म-ओ-हया याद नहीं
जिस्म से रूह का है बैर तेरे शहरों में
नज़र आते हैं सभी ग़ैर तेरे शहरों में
तेरे शहरों से ...

तूने जो ढंग निकाले हैं वे बेढंगे हैं
कपड़ा बुनती है मिल फिर भी बदन नंगें हैं
गल्ला छुप जाता है धनवानों के तहख़ानों में
लाखों मर जाते हैं तपते हुए मैदानों में
भूखे फ़ुटपाथों पे सोते हैं तेरे शहरों में
लोग इन्साफ़ को रोते हैं तेरे शहरों में
तेरे शहरों से ...

कहीं भाषा का झगड़ा है तो कहीं प्रांत का है
कहीं नस्लों का है फ़साद तो कहीं जात का है
अमन और चैन का है साया नहीं इन राहों में
दाढ़ियाँ चोटियाँ टकराती हैं चौराहों में
तेरे शहरों में मोहब्बत का पता क्या ढूँढें
आदमी तक नहीं मिलता है ख़ुदा क्या ढूँढें
तेरे शहरों से ...

तुमने राकेट की मदद ले के सितारे देखे
मौत के मुँह में हैं दुख-दर्द के मारे कितने
दाने-दाने को तरसते हैं बेचारे कितने
यही तहज़ीब है शहरों की तो जंगल अच्छे
जो हर इक घर पे बरसते हों वो बादल अच्छे
तेरे शहरों से ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image