Browse songs by

tere pyaar ne ye kyaa kar diyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

तेरे प्यार ने ये क्या कर दिया बहकने लगा दीवाना दिल
स.म्भलता नहीं स.म्भाले से भी सनम हो गई बड़ी मुश्किल
तेरे प्यार ने ये क्या ...

वादी में जैसे हवा फूलों में खुश्बू रहे
ऐसे ही जान-ए-वफ़ा दिल में मेरे तू रहे
रंगी नज़ारे हुए आ मौसम सुनहरा दिखे आ
देखूं जहां तक वहां आ तेरा ही चेहरा दिखे
तेरे प्यार ने ये क्या ...

दुल्हन लगे ये ज़मीं दूल्हा लगे आसमां
तू सामने जब रहे अच्छा लगे ये जहां
तेरी वफ़ा चाहिए आ इस ज़िंदगी के लिए आ
हर दर्द सह लूंगी मैं आ तेरी ख़ुशी के लिए
तेरे प्यार ने ये क्या ...

तेरे प्यार ने ये क्या कर दिया बहकने लगा दीवाना दिल
स.म्भलता नहीं स.म्भाले से भी सनम हो गई बड़ी मुश्किल
तेरे प्यार ने ये क्या ...

बेचैन करने लगे ख़्वाबों ख़्यालों के दिन
गुज़रे न अब एक पल साथी मेरे तेरे बिन
तूने मुझे दे दिया दीवानगी का सिला
चलता रहे उम्र भर चाहत का ये सिलसिला
तेरे प्यार ने ये क्या ...

जी चाहे ऐसे तुझे भर लूं मैं आगोश में
मैं भूल जाऊं जहां तू ना रहे होश में
तुझको बनाके ख़ुदा तेरी इबादत करूं
भूले ना तुझको कभी इतनी मोहब्बत करूं
तेरे प्यार ने ये क्या ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image