tere pyaar me.n mai.n mar jaavaa.n
- Movie: Hogi Pyaar Ki Jeet
- Singer(s): Chorus, Roop Kumar Rathod, Jaspindar Narula
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Mayuri Kango, Ajay Devgan, Neha, Arshad Warsi
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरे प्यार में मैं मर जावां तेरे नाम ये दिल कर जावां
हमें ना भुलाना साजन हमें ना भुलाना
दूर नहीं जाना हमसे दूर नहीं जाना
वादा किया तो वादा करके निभाना
हमें ना भुलाना ...
तेरे प्यार में मैं मर जावां तेरे नाम ये दिल कर जावां
हमें ना भुलाना सजनी हमें ना भुलाना
दूर नहीं जाना हमसे दूर नहीं जाना
वादा किया तो वादा करके निभाना
हमें ना भुलाना ...
अपना भी नसीबा ओए ओए ओए क्या खूब मिला है ओए ओए ओए
सपनों से भी सुन्दर ओए ओए ओए महबूब मिला है ओए ओए ओए
तेरा ख्वाब तेरी चाहत मेरी ज़िंदगानी
आँखों से दूर मेरे दिलबर ना जाना
तेरे प्यार में मैं ...
बन जाऊं दुल्हन मैं ओए ओए ओए तू मेरा सजन हो ओए ओए ओए
मांगूं ये दुआएं ओए ओए ओए जळी से मिलन हो ओए ओए ओए
सही जाए अब ना मुझ्से सनम ये जुदाई
आओ बारात लेके छोड़ो तड़पाना
हो तेरे प्यार में मैं ...
