Browse songs by

tere pyaar kaa chhaayaa nashaa meraa ruup mahakane lagaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे प्यार का छाया नशा मेरा रूप महकने लगा
मुझे क्या हुआ क्या कहूँ दिल आज बहकने लगा
तेरे प्यार का छाया नशा ये समां महकने लगा
मुझे क्या हुआ ...

जान-ए-जां मेरी हर नज़र में ये दिल में जिगर में बसा है तू
ये दूरी मिटा ले गले से लगा ले
आ कह दूँ तुझे I love you
जान-ए-जां मेरी ...
तेरे प्यार का ...

लगता है जैसे बदन में हो आग दहकी हुई
जलने लगीं मेरी साँसें धड़कन है बहकी हुई
मेरा दिल हुआ है दीवाना
यूँ ज़ुल्फ़ों से तेरी उड़ी है खुश्बू
मेरे पास आजा तू मुझमें समा जा
आ कह दूँ तुझे I love you
जान-ए-जां मेरी ...
तेरे प्यार का ...

तेरी नज़र मेरे दिल पे जादू चलाती रही
कुछ मैं छुपाता रहा हूँ कुछ तू छुपाती रही
जाने क्या हुआ है जो तूने छुआ है
के दिल पे नहीं है क़ाबू
मुझे प्यार कर ले तू बाहों में भर ले
आ कह दूँ तुझे I love you
जान-ए-जां मेरी ...
तेरे प्यार का ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image