tere naaz uThaane ko jii chaahataa hai
- Movie: Grahasthi
- Singer(s): Mukesh, Shamshad Begum
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Yaqub, Pran, Kuldeep, Sulochana Chaterjee, Masud, Mirza Musharraf
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मु : तेरे नाज़ उठाने को जी चाहता है
तुझे ढूँढ लाने को जी चाहता है
श : गए दिन बुलाने को जी चाहता है
वफ़ा आजमाने को जी चाहता है
मु : क़सम है तुझे दिल की दुनिया में आ जा
ये दुनिया बसाने को जी चाहता है
श : जहाँ दिल ने कुछ दिल से हँस कर कहा था
वहीं लौट जाने को जी चाहता है
मु : मोहब्बत में आता है ऐसा भी एक दिन
जब आँसू बहाने को जी चाहता है
श : वफ़ा आजमाने को ...
