tere naam kaa diiwaanaa tere ghar ko Dhuu.nDhataa hai
- Movie: Sooraj Aur Chandaa
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Sanjeev Kumar, Meeta
- Year/Decade: 1973, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूंढता है
जिस नज़र पे दिल फ़िदा है उस नज़र को ढूंढता है
तेरे नाम का दीवाना ...
आवाज़ दिल की पहचान ले
मैं कौन हूँ तू ये जान ले
एक रात का सितारा एक सहर को ढूंढता है
तेरे नाम का दीवाना ...
जान-ए-वफ़ा ओ जान-ए-जिगर
ये भि नहीं तुझको है ख़बर
इस सफ़र में ये मुसाफ़िर हम्सफ़र को ढूंढता है
तेरे नाम का दीवाना ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Surma Bhopali % Date: 19 Sep 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
