Browse songs by

tere mere saath jo hotaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे मेरे साथ जो होता है बात समझ में आती नहीं
तेरे मेरे साथ जो होता है सबके साथ वो होता नहीं
जब सारा जग ही सोता है
फिर नींद हमें क्यूं आती नहीं
ऐ ओ ऐ इंतज़ार में तेरी हूं होके ज़रूर आए
ऐ ओ ऐ इस बहाने अब मेरा चाँद लेके नूर आए

कुछ लम्हों के लिए है यहां ज़रूर
कोई भी रहा नहीं यहां पे बेकसूर
जब दुनिया को देखूं लगे सतरंगीं
सच्चा भी या झूठा भी या खुश ग़म भी
दिल वालों ने सही मानो दिल दिया होगा
दिल वालों ने कुछ ऐसा ही किया होगा
ला ल ला ल

करता नहीं मैं तुझसे कोई दिल्लगी
अच्छा हूँ या बुरा हूँ मैं हूँ यूँ ही सही
प्यार तेरा जाना मैने दिल दे दिया
तुझसे बिछड़ के मैं जाऊंगा कहां
ऐ ओ ऐ इंतज़ार में ...
ऐ ओ ऐ इस बहाने अब ...
ऐ ओ ऐ ओ ऐ इया ओ आ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image