Browse songs by

tere mere milan kii ye rainaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि:
तेरे मेरे मिलन की ये रैना -२
नया कोई गुल खिलायेगी -२
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना

ल: आऽ आऽ
( नन्हा सा गुल खिलेगा अँगना
सूनी बय्याँ सजेगी सजना ) - २
कि: जैसे खेले चंदा बादल में
खेलेगा वो तेरे आंचल में
ल: चंदनिया गुनगुनायेगी - २
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना
दो: देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना

कि: ( तुझे थामे कई हाथों से
मिलूंगा मदभरी रातों से ) - २
ल: जगा के अनसुनी सी धड़कन
बलमवा भर दूंगी तेरा मन
कि: नई अदा से सतायेगी - २
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना
दो: देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलायेगी -२
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना

Comments/Credits:

			 % Credits: Satish Subramanian (subraman@myria.cs.uma.edu)
%          Parag Chhibber (usp_pchhibbe@sitvxa.stevens-tech.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image