tere mere liye, taaro.n ke diye
- Movie: Safed Jhooth
- Singer(s): Yesudas
- Music Director: Shyamal Mitra
- Lyricist: Yogesh
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Vinod Mehra, Mithu Mukherjee
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
तेरे मेरे लिये, तारों के दिये
ये रात ले कर, कबसे फिरे जागी-जागी
आओ करो कोई, तेरे बिना धरती गगन
लगते हैं बैरागी
ये बहारों की दुल्हन, मौसम के है साथ मगन
जाने कब होगा मगर, तेरा मेरा मधुर मिलन
कब तलक तरसेंगे ये, प्यासे प्यासे मेरे नयन
आओ करो कोई ...
वक़्त ऐसा भी कभी, आये दुश्मन पे नहीं
सामने मीत हो पर, उसकी लगे फिर भी कमी
चांदनी कैसी है ये, जिसने लगा दी है अगन
आओ करो कोई ...
Comments/Credits:
% Credits: Ramesh Hariharan (hariharn@phoenix.princeton.edu)