tere maathe kii bi.ndiyaa chamakatii rahe ... mubaarak
- Movie: Haan Maine Bhi Pyaar Kiya
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Karisma Kapoor, Abhishek Bachchan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहंदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
मुबारक मुबारक मुबारक मुबारक
मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे कदम चूमे तो दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ...
तुम्हारे लिए हैं बहारों के मौसम
न आए कभी ज़िंदगी में कोई गम
हमारा है क्या यार हम हैं दीवाने
हमारी तड़प तो कोई भी न जाने
मिले न तुम्हे इश्क़ में बेकरारी
सदा खुश रहो तुम ...
के जन्मों के रिश्ते नहीं तोड़े जाते
सफ़र में नहीं हमसफ़र छोड़े जाते
न रस्म-ओ-रिवाजों को तुम भूल जाना
जो ली है कसम तो इसे तुम निभाना
के हमने तो तन्हा उमर है गुज़ारी
सदा खुश रहो तुम ...
जां मैने भी प्यार किया है
हाँ मैने भी प्यार किया है
मुबारक मुबारक मुबारक मुबारक