tere li_e mai.n banaa huu.N mere li_e hai banii tuu ... ##I love you.##
- Movie: Deshwaasi
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Nitin Mukesh
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Manoj Kumar, Hema Malini, Mandakini, Poonam, Rajiv Goswami?
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरे लिए मैं बना हूँ मेरे लिए है बनी तू
जैसे फूल और खुश्बू जैसे दिल और आरज़ू
love you. I love you.
तेरे लिए मैं बनी हूँ मेरे लिए है बना तू
जैसे फूल और खुश्बू जैसे दिल और आरज़ू
love you. I love you.
हम दो पंछी हम दो बादल धरती पे क्या काम हमारा
हम कब जाएं क्या कर जाएं पागल प्रेमी नाम हमारा
इसलिए तो कहा है मैने कहा है मैने तेरे लिए
जैसे फूल और खुश्बू ...
इक दूजे के बिना क्या जीना मरना अच्छा इस जीने से
हो जीना मरना भूल के बाबा आजा लग जा मेरे सीने से
इसलिए तो कहा है मैने कहा है मैने तेरे लिए
जैसे फूल और खुश्बू ...