tere li_e laayaa huu.N mai.n laal laal chuu.Diyaa.n
- Movie: Jeenaa Marnaa Tere Sang
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Sanjay Dutt, Aruna Irani, Raveena Tandon, Paresh, Javed Jafri, Tej Sapru
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरे लिए लाया हूँ मैं लाल लाल चूड़ियां
सजेंगी कलाइयों पे प्यार की ये चूड़ियां
मुझको पसन्द हैं ये लाल लाल चूड़ियां
पहनूंगी प्यार से मैं यार की चूड़ियां
तेरे लिए लाया ...
घर जाएगी तू मुझसे मिलने के बाद रे
ये जब छनकेंगी आएगी मेरी याद रे
अपने प्यार के इकरार की ये चूड़ियां
मुझको पसन्द हैं ...
लाय तू जैसे ये तोहफ़ा अपने साथ रे
मेरे घर लाना यूं ही एक दिन बारात रे
मेरे लिए तो ऐतबार की ये चूड़ियां
तेरे लिए लाया ...