Browse songs by

tere labo.n pe inkaar hai ... tuune mujhe pahachaanaa nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे लबों पे इन्कार है मेरे लबों पे इकरार है
हाँ यही तो हैं सब निशानियां
हाँ इसी का नाम तो प्यार है

हूं हूं
तूने मुझे पहचाना नहीं
जानां मैं कोई अन्जाना नहीं
आशिक़ हूँ मैं तेरे नाम का
दीवाना हूँ मैं दीवाना नहीं
हूं हूं हूं

नाम बदल के तू कहती हैं तू वो नहीं कोई और है
तूने दी थी ये अंगूठी ये कहती है तू है झूठी
हूं हूं

हे हे हे हे हे हे हे हे

काँटा ना था जो निकल गया कागज़ न था जो खो गया
लिखा है ये दिल पे मेरे तू है मेरी मैं हूँ तेरा
तूने मुझे पहचाना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image