tere labo.n pe inkaar hai ... tuune mujhe pahachaanaa nahii.n
- Movie: Raaju Chaachaa
- Singer(s): Shaan, Ajay Devgan
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Rishi Kapoor, Kajol, Ajay Devgan
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरे लबों पे इन्कार है मेरे लबों पे इकरार है
हाँ यही तो हैं सब निशानियां
हाँ इसी का नाम तो प्यार है
हूं हूं
तूने मुझे पहचाना नहीं
जानां मैं कोई अन्जाना नहीं
आशिक़ हूँ मैं तेरे नाम का
दीवाना हूँ मैं दीवाना नहीं
हूं हूं हूं
नाम बदल के तू कहती हैं तू वो नहीं कोई और है
तूने दी थी ये अंगूठी ये कहती है तू है झूठी
हूं हूं
हे हे हे हे हे हे हे हे
काँटा ना था जो निकल गया कागज़ न था जो खो गया
लिखा है ये दिल पे मेरे तू है मेरी मैं हूँ तेरा
तूने मुझे पहचाना ...
