Browse songs by

tere Kayaal me.n ... kahaa.N hai tuu mere ... jawaanii aa ga_ii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे ख़याल में बचपन की ज़िन्दगी गुज़री
जवानी आई तो तुझको पुकारती आई

कहाँ है तू मेरे सपनों के राजा -२
जवानी आ गई है अब तो आ जा
अब तो आ जा

क़सम है दिल के अरमानों की तुझको -२
क़सम बचपन के अफ़सानों की तुझको
वो ही रंगीन अफ़साने सुना जा
जवानी आ गई है अब तो आ जा
अब तो आ जा

तुझे आवाज़ देते हैं सितारे
बहारें कर रही हैं कुछ इशारे
कुछ इशारे
इशारों का मुझे मतलब बता जा
जवानी आ गई है अब तो आ जा
अब तो आ जा

ज़ुबाँ पे दिल की बातें आ गई हैं -२
बड़ी बेदर्द रातें आ गई हैं
मेरी रातों को आ कर जगमगा जा
जवानी आ गई है अब तो आ जा
अब तो आ जा

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image