tere ho.nTho.n ko terii laalii ko tere yauvan kii hariyaalii ko
- Movie: Deedar
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Usha Khanna
- Lyricist: Verma Malik
- Actors/Actresses: Dheeraj, Anjana, Premendra
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(तेरे होंठों को, तेरी लाली को,
तेरे यौवन की हरियाली को)-२
(तेरी अन्गडाई में मिलादूँ)-२
बोलो तो गीत बनादूँ
तेरे होंठों को, तेरी लाली को,
तेरे यौवन की हरियाली को
ज़ुल्फ़ों के आवारा दामन में
तेरे अंग अंग के दरशन में
तेरे मन के कोरे दरपण में
(अपनी तसवीर सजादूँ)-२
बोलो तो गीत बनादूँ
तेरे होंठों को, तेरी लाली को,
तेरे यौवन की हरियाली को
पलकों के तिरछे कोने को तेरे रूप के मस्त खिलौने को
तेरे गहरीले रंग सलोने को इक ऐसी गिरह लगा दूँ
बोलो तो गीत बना ...
(बिंदिया की चंचल चितवन से)-२
बाहों पे खनकते कंगन से
पायल की चनकती थन्थन से
(अपनी आवाज़ मिलादूँ)-२
बोलो तो गीत बनादूँ
तेरे होंठों को, तेरी लाली को,
तेरे यौवन की हरियाली को
Comments/Credits:
% Transliterator: Srinivas Ganti % Date: Nov 19, 2002 % Credits: Second stanza provided by V S Rawat % generated using giitaayan
