tere hasii.n badan me.n jo dil bhii hasii.n hotaa
- Movie: Holi Ayee Re
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Rahman, Balraj Sahni, Mala Sinha, Rajendra Nath, Kumud Chugani, Premendra
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरे हसीं बदन में जो दिल भी हसीं होता
फिर कोई तेरे मुक़ाबिल दुनिया में नहीं होता
तेरे हसीं बदन ...
आँखें बड़ी-बड़ी हैं फिर तंगदिल है कैसे
है बदन तो फूल जैसा फिर संगदिल है कैसे
कोमल कली के जैसा जो दिल भी कहीं होता
फिर कोई तेरे मुक़ाबिल ...
सीखा सिंगार तूने प्यार क्यूँ न आया
इन्कार तो है आता इकरार क्यूँ न आया
जैसा लिबास तेरा एहसास कहीं होता
फिर कोई तेरे मुक़ाबिल ...