tere dil pe jaaduu kar gayaa re meraa paan
- Movie: Ustaad Pedro
- Singer(s): Lata Mangeshkar, C Ramchandra
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Mukri, Sheikh Mukhtar, Sapru, Begum Para
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल: तेरे दिल पे जादू कर गया
हो तेरे दिल पे जादू कर गया रे
मेरा पान मोहब्बत वाला -२
मेरी प्यार की ख़ुश्बू कत्थे में
दिल छुपा है पान के पत्ते में
( मेरी आहों की ठण्डक इसमें पड़ी
मेरे नखरों का पड़ा मसाला ) -२
मेरा पान मोहब्बत वाला रे
मेरा पान मोहब्बत वाला
तेरे दिल पे जादू कर गया रे
मेरा पान मोहब्बत वाला
मेरा पान मोहब्बत वाला रे
मेरा पान मोहब्बत वाला
ल: ( तेरे पग डगमग सर झूम रहा
चि: तेरा पान मुँह चूम रहा ) -२
ल: ( तेरे कदम ज़मीं से उखड़ रहे
चि: मेरा निकल रहा दीवाला ) -२
ल: मेरा पान मोहब्बत वाला रे
मेरा पान मोहब्बत वाला
तेरे दिल पे जादू कर गया रे
मेरा पान मोहब्बत वाला
मेरा पान मोहब्बत वाला रे
मेरा पान मोहब्बत वाला
तेरी नज़रे शरम से हैं झुकी
कुछ कहने को हैं रुकी
( मुझे टुकर टुकर क्यूँ तकता है
क्या दाल में है कुछ काला ) -२
मेरा पान मोहब्बत वाला रे
मेरा पान मोहब्बत वाला
तेरे दिल पे जादू कर गया रे
मेरा पान मोहब्बत वाला
मेरा पान मोहब्बत वाला रे
मेरा पान मोहब्बत वाला