tere dil ne mere dil se kyaa kahaa bataa
- Movie: Loafer
- Singer(s): Shankar Mahadevan, Gayatri Iyer
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Kulbhushan Kharbanda, Gulshan, Juhi Chawla, Mukesh Rishi, Pramod Moutho
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरे दिल ने मेरे दिल से क्या कहा बता
दीवाना सा होने लगा हूँ मैं स.म्भालो मुझे तुम ज़रा
ख्यालों में खोने लगा हूँ मैं स.म्भालो मुझे तुम ज़रा
तेरे दिल ने मेरे दिल से क्या कहा बता
दीवानी सी होने लगी हूँ मैं स.म्भालो मुझे तुम ज़रा
ख्यालों में खोने लगी हूँ मैं स.म्भालो मुझे तुम ज़रा
कैसा मोहब्बत का जादू है
मुझे नहीं खबर
खुद पे नहीं मेरा काबू है
अजी है क्या असर
दर्द जाए मेरा सनम कीजिए वो दुआ
चैन आए ज़रा मुझे दीजिए वो दवा
तेरे दिल ने मेरे दिल से ...
होंठों से शबनम चुराने दो
नहीं अभी नहीं
आगोश में मुझको आने दो
खता न हो कहीं
अब इजाज़त तो दीजिए मुझको जान-ए-वफ़ा
यूं शरारत न कीजिए छोड़िए दिलरुबा
ओ तेरे दिल ने मेरे दिल से ...
