Browse songs by

tere dil ke paas meraa dil hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे दिल के पास मेरा दिल है आज मेरा दिल मचल रहा है
हां मेरी जां निकल रही है या कोई अरमां निकल रहा है
हाय हाय तेरे दिल के पास ...

दिल चाहे ऐसे में इक दूजे को थाम लें
तेरे दिल के पास ...

यहां हुस्न भी है यहां इश्क़ भी है महफ़िल में क्या नहीं है
ज़रा मुड़ के देख हम जैसा एक कोई दूसरा नहीं है
अरे लोगों के हो हो हो होंठों पे तेरा मेरा नाम है
मैं हूं तेरे संग महफ़िल का रंग पलपल बदल रहा है
ओ मेरी जां निकल रही ...

आँखें झुका के बातें दबा के होंठों को सी रहे हैं
करदे सलाम चाहत के जाम आँखों से पी रहे हैं
हा हा हा दिल दे दे हाय दिल ले ले दुनिया में रखा है क्या
तेरे मेरे बीच नहीं और कोई जादू सा चल रहा है
मेरी जां निकल रही ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image