Browse songs by

tere chehare kii tarah aur mere siine kii tarah

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे चेहरे की तरह और मेरे सीने की तरह
मेरा हर शेर दमकता है नगीने की तरह

फूल जागे हैं कहीं तेरे बदन की मानिन्द
ओस महकी है कहीं तेरे पसीने की तरह

ऐ मुझे छोड़ के तूफ़ान में जाने वाले
दोस्त होता है तलातुम में सफ़ीने की तरह

तेरा वादा था के इस माह ज़ुरूर आयेगा
अब तो हर रोज़ गुज़रता है महीने की तरह

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image