tere chehare kii tarah aur mere siine kii tarah
- Movie: Passions (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Mustafa Zaidi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरे चेहरे की तरह और मेरे सीने की तरह
मेरा हर शेर दमकता है नगीने की तरह
फूल जागे हैं कहीं तेरे बदन की मानिन्द
ओस महकी है कहीं तेरे पसीने की तरह
ऐ मुझे छोड़ के तूफ़ान में जाने वाले
दोस्त होता है तलातुम में सफ़ीने की तरह
तेरा वादा था के इस माह ज़ुरूर आयेगा
अब तो हर रोज़ गुज़रता है महीने की तरह
