Browse songs by

tere binaa suunii suunii hai merii phulawaarii re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे बिना सूनी सूनी है मेरी फुलवारी रे
आजा मेरा भँवरा शिकारी

जाती रहीं रातें, और आते रहे दिन
आस लिये बैठी रही एक अभागिन
आई है बहार मगर सूख रही क्यारी रे

मेरे जनम के साथी तेरी प्रीत रुलाती
सहती रही दुख बराबर, और सहूँगी
पर अकेले तेरे बिना कैसे रहूँगी
तेरी जुदाई में बने आँसू भी चिंगारी रे

Comments/Credits:

			 % Date :   02 Feb 2004
% Credits  : Urzung Khan
% Comments : SDB Series
%    Filmistan. Dir - Saavak Vaachchhaa.
%    S D Burman's first Hindi Film as MD.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image