tere binaa dil lagataa nahii.n ... kyaa karuu.n
- Movie: Deewaanaa Mastaanaa
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Govinda, Juhi Chawla
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरे बिना दिल लगता नहीं
ओ मेरी जान क्या करूं क्या करूं
तू जो नहीं है कुछ भी नहीं है
ये जहान क्या करूं क्या करूं
कैसे शुरू हो गई ये कहानी
मैने भी ना जाना तू भी ना जानी
इंकार भी मैने किया इकरार भी मैने किया
मैं खो गया बस हो गया दिल बेईमान
तेरे बिना दिल लगता ...
तूने कहा नहीं मैने सुना है
लाखों में तूने मुझको चुना है
क्या सच है यह सपना नहीं
आता नहीं मुझको यकीं
ये क्या हुआ कैसे हुआ
मैं हूँ हैरान क्या करूं
तेरे बिना दिल लगता ...
ये आग दिल में कैसी लगी है
दोनों तरफ़ इक जैसी लगी है
धक धक करे ये दिल मेरा
जीना हुआ मुश्किल मेरा
वो चैन का मौसम गया
आया तूफ़ां क्या करूं
तेरे बिना दिल लगता ...
