tere baGair jaan\-e\-jaanaa sochataa huu.N yahii mai.n diivaanaa
- Movie: Anaadi
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरे बग़ैर जान-ए-जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना, हाय
ये पलकें जिन में हैं मेरे सपने
ये लब जो लगते हैं मेरे अपने
इनको मैं गँवा दूँगा
तो रहूँगा कैसे कैसे कैसे
तेरे बग़ैर जान-ए-जाना
फिरूँगा हो हो के मैं परेशाँ
छुपाये आँखों में लाख तूफ़ाँ
ग़म के इन तूफ़ानों को
हो मैं पियूँगा कैसे कैसे कैसे
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar
