Browse songs by

tere badan me.n dha.Dakane lagaa huu.N dil kii tarah

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे बदन में धड़कने लगा हूँ दिल की तरह
ये और बात है के तुझे अब भी सुनाई न दे

तेरे बदन में धड़कने लगी हूँ दिल की तरह
ये और बात है ...

तेरा चेहरा इन आँखों के पास रहता है
जब तू जाए दूर तेरा अहसास रहता है
तेरे सिवा अब मुझे मेरे सनम कुछ भी दिखाई न दे
तेरे बदन में ...

ना जाने क्यूं तुझपे इतना प्यार आता है
तेरी बाहों में आके हर दर्द जाता है
दे दे मुझे कोई सज़ा रब्बा मेरे हमको जुदाई न दे
तेरे बदन में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image