tere baare me.n jab sochaa nahii.n thaa
- Movie: Saher (Non-Film)
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director: Jagjit Singh
- Lyricist: Meraj
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरे बारे में जब सोचा नहीं था
मैं तन्हा था मगर इतना नहीं था
तेरे बारे में जब ...
तेरी तस्वीर से करता था बातें
मेरे कमरे में आईना नहीं था
मैं तन्हा था ...
समंदर ने मुझे प्यासा ही रखा
मैं जब सहरा में था प्यासा नहीं था
मैं तन्हा था ...
मनाने रूठने के खेल में हम
बिछड़ जाएंगे ये सोचा नहीं था
मैं तन्हा था ...
सुना है बंद कर लीं उसने आँखें
कई रातों से वो सोया नहीं था
मैं तन्हा था ...