Browse songs by

tere aane kii jab Kabar mahake

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरे आने की जब खबर महके
तेरी खुश्बू से सारा घर महके
तेरे आने की ...

शाम महके तेरे तसव्वुर से
शाम के बाद फिर सहर महके
तेरे आने की ...

रात भर सोचता रहा तुझको
ज़हन-ओ-दिल मेरे रात भर महके
तेरे आने की ...

यार आए तो दिल मुनव्वर हो
दीद हो जाए तो नज़र महके
तेरे आने की ...

वो घड़ी दो घड़ी जहाँ बैठे
वो ज़मीं महके वो शजर महके
तेरे आने की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image