teraa saath hai itanaa pyaaraa
- Movie: Jaanbaaz
- Singer(s): Kishore Kumar, Sapana Awasthi
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Sridevi, Feroz Khan, Dimple Kapadia
- Year/Decade: 1986, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरा साथ है इतना प्यारा -२
कम लगता है जीवन सारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा -२
मैने तन मन तुझ पर वारा
प्यास बुझी न करके नज़ारा
तेरे मिलन की लगन ...
जितनी तुझमें है अदा ( उतनी ही वफ़ा ) -२
जितना जहां में प्यार है ( तुझसे मुझे मिला ) -२
बढ़ती ही जाए बेताबी बढ़ती जाए ये बेताबी
जितना करूं नज़ारा
हमें आना पड़ेगा ...
प्यार के एक एक पल पे हैं ( सौ जीवन क़ुर्बान ) -२
प्यार कभी मरता नहीं ( मरते हैं इन्सान ) -२
प्यार उसी का जीवन है जो तेरे साथ गुज़ारा
हमें आना पड़ेगा ...
