Browse songs by

teraa phuulo.n jaisaa ra.ng

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि : तेरा फूलों जैसा रंग तेरा शीशे जैसा अंग
पड़ी जैसे ही नज़र मैं तो रह गया दंग
ल : आते-जाते करे तंग तेरे अच्छे नहीं ढंग
मैं तो करूँगी सगाई किसी दूसरे के संग
कि : ओ मेरे होते कोई और करे तेरे बारे गौर -२
ये न होगा किसी तौर चाहे चलें छुरियाँ

सीधे-सीधे हाँ करती है या चलना है थाने
ल : थाने जाते-जाते मर गए तुझसे कई दीवाने
कि : यूँ ही नखरे न कर तेरी चोटी को पकड़ -२
तुझे लाऊँगा मैं घर चाहे चलें छुरियाँ

ल : हाय तेरी बातें हैं अजब
कि : अरे हो ले होना है जो अब
ल : तुझे मेरी है क़सम कहीं ढाना न ग़ज़ब
कि : हो तुझे छोड़ेंगे न हम चाहे रोके हमें रब
ल : तू है इतना ही तंग तो मैं रंगी तेरे रंग
ले मैं चली तेरे संग चाहे चलें छुरियाँ

ल : दिल आने की बात है जब जो लग जाए प्यारा
कि : दिल पर किसका ज़ोर है दिल के आगे हर कोई हारा
हाय ओ मेरे यारा
दिल मिलने से तेरा-मेरा मेल है
ल : दिल मिलना मुक़द्दरों का खेल है
कि : दिल मिलने का मेला ये जहान है
ल : दिल मिलने से दुनिया जवान है
दिल आने की बात है ...

तीर इशक़ वाला कोई माने या ना माने बे-कमान है
मोहब्बत हर दिल का अरमान मोहब्बत हर धड़कन की जान -२
किसी से कर ले तू पहचान किसी को दे-दे दिल और जान
किसी को रख दिल में मेहमान किसी के रह दिल में मेहमान
जवानी आती है इक बार ये मौसम रहता है दिन चार
न खोना इस रुत को बेकार नहीं नित खिलता ये गुलज़ार
किसी से कर लेना इकरार किसी से ले लेना इकरार
किसी की ख़ातिर हो बदनाम यही है दिलवालों का काम
ज़माना चाहे दे इल्ज़ाम समझ हर तोहमन को ईनाम
किसी से ले दिल का पैग़ाम किसी को दे दिल का पैग़ाम
दिल आने की बात है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image