teraa naam jaan\-e\-vafaa hai ... terii bevafaa_ii kaa shikavaa karuu.N to
- Movie: Raam Avtaar
- Singer(s): Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Sridevi
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरा नाम जान-ए-वफ़ा है मगर तू बड़ी बेवफ़ा है
मेरी जान तुझ पर फ़िदा है मगर तू बड़ी बेवफ़ा है
तेरी बेवफ़ाई का शिकवा करूँ तो
ये मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी -२
भरी बज़्म में तुझको रुसवा करूँ तो
ये मेरी शराफ़त की तौहीन होगी -२
तेरी बेवफ़ाई का शिकवा ...
न महफ़िल में होंगी न मेले में होंगी
ये आपस की बातें अकेले में होंगी
मैं लोगों से तेरी शिक़ायत करूँ तो
ये मेरी शिक़ायत की तौहीन होगी -२
तेरी बेवफ़ाई का शिकवा ...
सुना है तेरा और भी एक बलम है
मगर ग़म न कर तुझको मेरी कसम है
तुझे बेशरम बेमुरव्वत कहूँ तो
ये मेरी मुहब्बत की तौहीन होगी -२
तेरी बेवफ़ाई का शिकवा ...
