Browse songs by

teraa muskuraanaa ... kaisaa ye nashaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरा मुस्कुराना फिर हँस के पास आना
मुझे अपना नाम बताना फिर पल में गुम हो जाना
एहसास है अब भी उस पहली बार का
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का

दिल से दिल मिले थे जैसे दो फूल खिले थे
तब मैने कुछ कहा था तुम्हारे होंठ सिले थे
मुझे याद है वो लम्हा इन्तज़ार का
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का

चाँद चेहरा है तेरा रात ज़ुल्फ़ें हैं तेरी
ये हवा तेरी ख़ुश्बू है
ये समन्दर की लहरें तेरे हँसने की धुन है
दुनिया में बस तू है
तू पास है तो साँस है ख़ज़ाना है दिल के क़रार का
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का -२

रात गहरी है लेकिन तेरी आँखों के आगे
बस शाम सी ये लगती है
दिन सुहाना अगर है तो तेरा नाम ले के
तेरे प्यार से फ़िज़ा महकती है
आगे हशर क्या होगा अगर असर है ये एक दीदार का
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का

तेरा मुस्कुराना फिर हँस के पास आना
मुझे अपना नाम बताना फिर पल में गुम हो जाना
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का -२
तेरे प्यार का -२

Comments/Credits:

			 % Producer: PNC (Pritish Nandy Communications), Rangita Pritish Nandy, Director: Sujoy Ghosh
% Audio: Crescendo Music Pvt Ltd
% Cassette: Soprano 40455, Cost: Rs 55/-, CD:
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image