teraa meraa pyaar amar, phir kyo.n mujhako lagataa hai Dar
- Movie: Asli Naqli
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Dev Anand, Sadhana
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरा मेरा प्यार अमर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
मेरे जीवन साथी बता, दिल क्यों धड़के रह-रह कर
क्या कहा है चाँद ने, जिसको सुनके चाँदनी
हर लहर पे झूमके, क्यों ये नाचने लगी
चाहत का है हरसू असर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
कह रहा है मेरा दिल, अब ये रात न ढले
खुशियों का ये सिलसिला, ऐसे ही चला रहे
तुझको देखूँ देखूँ जिधर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
है शबाब पर उमंग, हर खुशी जवान है
मेरी दोनों बाहों में, जैसे आस्मान है
चलती हूँ मैं तारों पर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Mon Aug 7 1995 % Credits: Shalini Razdan (shalini.razdan@atlantaga.attgis.com) % Neha Desai (ndesai@cc.umanitoba.ca) % Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
