teraa man meraa man mile priit yuu.N khile
- Movie: Chandramukhi
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: S N Tripathi
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: B M Vyas, Kavita, Manhar Desai, Kanchan Mala, Dalpat, Pal Sharma
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : तेरा मन मेरा मन मिले प्रीत यूँ खिले कि दूर अँधेरे हों
मुझे तो ऐसा लगे कि बस तुम मेरे हो
मु : तेरा मन मेरा मन ...
ल : अजी तुम मेरे हो
पायल की मेरी रुनझुन हो माथे की मेरी कुमकुम हो
जिसको ढूँढते थे नैना बोलो अजी क्या वही तुम हो
मन पे जादू किया रंग भर दिया रे चतुर चितेरे हो
मुझे तो ऐसा लगे कि ...
मु : देखी झलक आँखों में मिलती नहीं वो लाखों पे
तेरे जितने रंग कहाँ तितली की चंचल पाँखो में
पहले तो रूप सजा के जी अब यूँ लजा के क्यूँ मुखड़ा फेरे हो
मुझे तो ऐसा लगे कि ...