teraa Kayaal dil se miTaayaa nahii.n abhii
- Movie: Doraha
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरा खयाल दिल से मिटया नहीं अभी
बेददर् मैं ने तुझ को भुलाया नहीं अभी
कल तूने मुस्कुरा के जलाया था खुद जिसे
सीने का वो चराग़ बुझाया नहीं अभी
गरदन को आज भी तेरी बाहों की याद है
चौखट से तेरी सर को उठाया नहीं अभी
बेहोश होके जळ तुझे होश आ गया
मैं बद-नसीब होश में आया नहीं अभी
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar