Browse songs by

teraa husn allaah\-allaah teraa ruup raam\-raam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरा हुस्न अल्लाह-अल्लाह तेरा रूप राम-राम
एक मैं ही नहीं तेरे करोड़ों ग़ुलाम
तेरा हुस्न अल्लाह ...

तू जो पलकें झुकाए हिमालय झुके
तू इशारा करे गंगा-जमुना रुके
तेरी ज़ुल्फ़ें सँवारें कश्मीर की हवा
धोए कन्याकुमारी तेरे पाँव सदा
तेरा हुस्न अल्लाह ...

आज कितने दिलों पे तेरा राज है
ये तेरी सादग़ी ही तेरा ताज है
क्या अजन्ता की मैं तुझको मूरत कहूँ
तू बनारस की सुबह अवध की है शाम
तेरा हुस्न अल्लाह ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image