teraa hijr meraa nasiib hai
- Movie: Razia Sultan
- Singer(s): Kabban Mirza
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Nida Fazli
- Actors/Actresses: Ajit, Dharmendra, Pradeep Kumar, Hema Malini, Parveen Babi
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तेरा हिज्र मेरा नसीब है
तेरा ग़म ही मेरी हयात है
मुझे तेरी दूरी का ग़म हो क्यों
तू कहीं भी हो मेरे साथ है
मेरे वास्ते तेरे नाम पर
कोई हर्फ़ आए नहीं नहीं
मुझे ख़ौफ़ दुनिया नहीं
मगर मेरे रू-ब-रू तेरी ज़ात है
तेरा वस्ल ऐ मेरी दिलरुबा
नहीं मेरी किस्मत तो क्या हुआ
मेरी महजूबी यही कम है क्या
तेरी हसरतों का तो साथ है
तेरा इश्क़ मुझ पे है महर्बां
मेरे दिल को हासिल है दो जहाँ
मेरी जान-ए-जां इसी बात पर
मेरी जान जाए तो बात है
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 06/12/1996
