Browse songs by

teraa chikanaa ruup hai aisaa anaar jaise gadariilaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : तेरा चिकना ( रूप है ऐसा ) -२
अनार जैसे गदरीला -२
आ : छिल जाए ना ( हाथ कहीं तेरा ) -२
बदन मेरा पथरीला -२

र : सुन-सुन री पगली खाए चुगली
अँखियाँ लाज की मारी अब तक रही कुँवारी
होय कारन क्या होगा
आ : मैं तो कब से जियरवा हारी पिया की प्यारी
रही हूँ कुँवारी-कुँवारी
छिल जाए ना हाथ ...

जिसने पकड़ी मेरी बहियाँ
वो न्यारा देख जले जग सारा
कि तू भी जले
र : कसम तेरे गालों की उड़ते बालों की
जल जाएगा ये दीवाना ना पछताना ना आँसू बहाना
मुझसे गोरी बाँध ले डोरी बनवा दूँगा बंगला
जो होगा रंग-रंगीला
होय बैठी राज करे
आ : मैं कंगली-कंगले की
ना भूखी बंगले की
जहाँ मेरे सजन का फेरा प्यार का डेरा वहीं घर मेरा
छिल जाए ना हाथ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image