teraa biimaar meraa dil
- Movie: Chaalbaaz
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Shakti Kapoor, Sridevi, Anupam Kher, Rajnikant, Anu Kapoor
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तेरा बीमार मेरा दिल मेरा जीना हुआ मुश्किल
करूं क्या हाय
तेरा बीमार मेरा दिल ...
मुहब्बत में नाम कर जा मेरा नाम ले ले के मर जा
यही बस दवा तेरी
मेरे दीवाने
तेरा बीमार मेरा दिल ...
तू ले ले जान भी मेरी जो तेरे काम आ जाए
तू रख दे हाथ बस दिल पर मुझे आराम आ जाए
मैं तुझ से प्यार करती हूँ मगर दुनिया से डरती हूँ
करूं क्या हाय
मुहब्बत में नाम कर जा मेरा नाम ले ले के मर जा
यही बस दवा तेरी
मेरी दीवानी
तेरा बीमार मेरा दिल ...
सुबह से शाम तक मेरा ये दिल तेरा ही नाम लेता है
है यह क्या बात मुझमें कि तू मुझपे जान देता है
तू कितनी खूबसूरत है मुझे तेरी ज़रूरत है
करूं क्या हाय
मुहब्बत में नाम कर जा ...
बदन के राह एक शोला मुझे जिसने जला डाला
मेरी मानो रे दीवाने मुझे पागल बना डाला
इसे इनकार मैं समझूं इसे इक़रार मैं समझूं
करूं क्या हाय
मुहब्बत में नाम कर जा ...