Browse songs by

teraa aanaa ik pal merii, saa.Nso.n kaa tham jaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना -२
तेरी-मेरि साँसों का है, रिश्ता क्या अन्जाना

तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना
तेरी-मेरि साँसों का है, रिश्ता क्या अन्जाना
तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना

मेरे तन में, मेरे मन में -२
जागी ये झंकार क्या
नरम लबों को छू गया जैसे पहला चुम्बन प्यार का
बावरा मन मेरा छेड़ के पूछे
ये तुझे क्या हुआ, क्या हुआ

तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना
तेरी-मेरि साँसों का है, रिश्ता क्या अन्जाना
तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना

देके लेना, लेके देना -२
रस्म है संसार की
सब कुछ दे के कुछ ना लेना, आदत है ये प्यार की
आ गले मिलके पूछ ले मुझसे
तूने ये क्या किया, क्या किया

तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना
तेरी-मेरि साँसों का है, रिश्ता क्या अन्जाना
तेरा आना इक पल मेरी, साँसों का थम जाना

Comments/Credits:

			 % Transliterator: V S Rawat
% Date: Feb 25, 2002
% Series: TERE HAMASAFAR GEET HAIN TERE
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image