taubaa tumhaare ye ishaare
- Movie: Chalte Chalte
- Singer(s): Alka Yagnik, Abhijeet
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Shah Rukh Khan, Rani Mukherjee
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अभि : हे हे हे हे हे हे हे
हा आ हा हो ओ हो
तौबा तुम्हारे ये इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे
राज़ ये कैसे खोल रही हो तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते हैं तुमको सारे
अल : तौबा तुम्हारे ये इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे
छू लेते हो तार जो दिल के तुम ही बताओ तुम से मिल के
जान-ओ-दिल कोई क्यूँ ना हारे
अभि : तौबा तुम्हारे ये इशारे
जिस्म दमकता जादू-जादू ज़ुल्फ़ घनेरी ख़ुश्बू-ख़ुश्बू
अल : साँसें हमारी महकी-महकी नज़रें तुम्हारी बहकी-बहकी
अभि : तुम्हारा बदन है जैसे चमन होश उड़ा दें ये नज़ारे
अल : तौबा तुम्हारे ये इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे
अभि : हो राज़ ये कैसे खोल रही हो तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते हैं तुमको सारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे
हे हे हे हे हे हे हे
अल : आ आ आ आ आ आ आ हा
अभि : कोई नशा है छलक-छलका होश बचा है हलका-हलका
अल : हम हैं जैसे खोए-खोए जागे लेकिन सोए-सोए
अभि : मचलती रहो पिघलती रहो बाँहों के घेरे में हमारे
अल : तौबा तुम्हारे ये इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे
छू लेते हो तार जो दिल के तुम ही बताओ तुम से मिल के
जान-ओ-दिल कोई क्यूँ ना हारे
अभि : तौबा तुम्हारे ये इशारे हम तो दीवाने हैं तुम्हारे
राज़ ये कैसे खोल रही हो तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते हैं तुमको सारे
दो : तौबा तुम्हारे ये इशारे
Comments/Credits:
% Producer: Dreamz Unlimited, UTV Motion Pictures, Director: Aziz Mirza % Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % Cassette: SHFC 1/3373 Gold Stereo, Cost: Rs 55/-, CD: 112053 CDF, Cost: Rs 125/- % Site: www.chaltechalte.com