taqadiir ke chakkar ... Gam ho ke sitam tuu kabhii
- Movie: Nai Maa
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sarvar
- Actors/Actresses: Shyama, Balraj Sahni, Bela, Maruti, Daisy Irani, Peace Kanwal, Rani
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तक़दीर के चक्कर ये उलटफेर ये अन्धेर
बनते न लगे देर बिगड़ते न लगे देर
ग़म हो के सितम तू कभी आँसू न बहाना
झुक जाएगा एक दिन तेरे क़दमों पे ज़माना
दिन ढलता है शाम आती है बढ़ता है अँधेरा
फिर रात गुज़र जाती है आता है सवेरा
ऐसे ही ग़म के बाद ख़ुशी का भी है फेरा
दुख दर्द के आगे तू कभी सर ना झुकाना
झुक जाएगा एक दिन ...
क्यूँ भूल गया पगले ये मशहूर कहानी
काँटों पे पला करती है फूलों की जवानी
इनसान तो कर देता है पत्थर को भी पानी
हिम्मत से मुसीबत के ये दिन काटते जाना
झुक जाएगा एक दिन ...
अफ़सोस न कर देख के इन हाथों की ताबीर
इक रोज़ बदलकर ही रहेगी तेरी तक़दीर
तक़दीर का शिक़वा कभी होंठों पे न लाना
झुक जाएगा एक दिन ...
Comments/Credits:
% Comments: Directed by P L Santoshi