Browse songs by

taqadiir kahaa.N le jaa_egii maaluum nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


तक़दीर कहाँ ले जाएगी मालूम नहीं
लेकिन है यक़ीं आएगी मंज़िल आएगी मंज़िल
तक़दीर कहाँ ले ...

पैरों की थकन कहती है ठहर
मुश्किल है डगर लम्बा है सफ़र
पर दिल कहता है गर्दिश भी आख़िर तो कहीं पहुँचाएगी
तक़दीर कहाँ ले ...

सूरत पे मेरी तुम मत जाओ
और हाल भी मेरा मत पूछो
अब मेरी तबीयत बातों से कुछ भी न बहलने पाएगी
तक़दीर कहाँ ले ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image