taqadiir kahaa.N le jaa_egii maaluum nahii.n
- Movie: Saanjh Aur Savera
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Guru Dutt, Mehmood, Meena Kumari, Shubha Khote
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तक़दीर कहाँ ले जाएगी मालूम नहीं
लेकिन है यक़ीं आएगी मंज़िल आएगी मंज़िल
तक़दीर कहाँ ले ...
पैरों की थकन कहती है ठहर
मुश्किल है डगर लम्बा है सफ़र
पर दिल कहता है गर्दिश भी आख़िर तो कहीं पहुँचाएगी
तक़दीर कहाँ ले ...
सूरत पे मेरी तुम मत जाओ
और हाल भी मेरा मत पूछो
अब मेरी तबीयत बातों से कुछ भी न बहलने पाएगी
तक़दीर कहाँ ले ...
