Browse songs by

taqadiir banii ban kar biga.Dii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( तक़दीर बनी बन कर बिगड़ी
दुनिया ने हमें बरबाद किया ) -२
( दुख दर्द के हाथों लुट कर भी
इस दिल ने तुझी को याद किया ) -२
तक़दीर बनी

हम दिल की लगी को क्या रोयें
उल्फ़त में हज़ारों घर उजड़े
ए ए ए
( ऐ इश्क़ के मारो तुम ही कहो
क़िसमत ने किसे आबाद किया ) -२
तक़दीर बनी

इस क़ैद में जीना मुशक़िल है
ऐ मौत लगी है आस तेरी
हो ओ ओ ओ
( चुपके से ज़रा आ कर कह दे
जा हमने तुझे आज़ाद किया ) -२
तक़दीर बनी बन कर बिगड़ी
दुनिया ने हमें बरबाद किया
तक़दीर बनी

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image