tanhaa_ii sunaayaa karatii hai
- Movie: Pakeezah
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Kamal Amrohi
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Raj Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ
तन्हाई सुनाया करती है कुछ बीते दिनों का अफ़साना
वो पहली नज़र का टकराना इक दम से वो दिल का थम जाना
इक दम से वो दिल का थम जाना
ओ
वो मेरा किसी की चाहत में जीने को मुसीबत कर लेना
दिन रात अकेले रह रह कर तन्हाई की आदत कर लेना
बहलाये कोई तो रो देना समझाये कोई तो घबराना
समझाये कोई तो घबराना
दिन रात मुहब्बत के वादे दिन रात मुहब्बत की कसमें
हम उनकी नज़र के क़ाबू में दिल उनके इशारों के बस में
जो बात न मुँह से कह सकना वो बात नज़र से कह जाना
वो बात नज़र से कह जाना
ओ
रह रह के हमारी आँखों में तस्वीर कोई लहराती है
रातों को हमारे कानों में आवाज़ किसी की आती है
दुनिया की नज़र से छिप छिप कर मिलते हैं वो हमसे रोज़ाना
तन्हाई सुनाया करती है कुछ बीते दिनों का अफ़साना
कुछ बीते दिनों का अफ़साना
ओ
Comments/Credits:
% The song was not in the film. It was released under % Pakeezah ra.ng bara.ng. It is written by Kamal Amrohi, % the producer and director of the movie, but he % removed his own song from the film.
