ta.ng mai.n aa gayaa huu.N javaanii se
- Movie: Angaarey
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jivan, Madan Puri, Sanjeev Kumar, Rakhi, Alka Yagnik, Dheeraj
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
तंग मैं आ गया हूँ जवानी से
पास आओ ज़रा मेहरबानी से
तंग मैं आ गई इस कहानी से
आग लगा के दिल में समा के
देखो ऐसे हँसो न तीर चला के
सुनो समझो मेरी बात जी
ज़रा दिल पे रख दो हाथ जी
आग बुझती नहीं दिल की पानी से
दर्द लिया दिल जो दिया है
तुमने अपना ख़ुद ये हाल किया है
बहानों से तुम मत नाम लो
हाथ न थाम लो बेईमानी से
हाथ पकड़ लो मान भी जाओ
बातों-बातों में सनम रूठ गए हो
मेरे दिल की दुनिया खिल गई
मुझे सारी दुनिया मिल गई
और माँगूँ मैं क्या ज़िन्दगानी से