Browse songs by

tamannaa\-e\-pareshaa.n\-dil ne phir tumako pukaaraa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : तमन्ना-ए-परेशां-दिल ने फिर तुमको पुकारा है
ज़रा आकर तो देखो हाल-ए-दिल ये दिल तुम्हारा है
आ : भला आऊँ तो कैसे जीते जी दुनिया ने मारा है
जहाँ वालों के आगे क्या करूँ दिल बेसहारा है
दो : तमन्ना-ए-परेशां ...

मु : सितारे मेरी हालत देख के चुपचाप रोते हैं
यही रातों का आलम और यही दिन का नज़ारा है
तमन्ना-ए-परेशां ...

आ : मुझे तुम भूल जाओ ख़्वाब तो टूटा ही करते हैं
सिवा मेरे जहाँ में आज भी सब कुछ तुम्हारा है
तमन्ना-ए-परेशां ...

दो : रहो चाहे जहाँ भी दिल से तुम जाने न पाओगे
भला हो इस जहां का हर कोई दुश्मन हमारा है
भला हो इस जहां का
मु : हर कोई दुश्मन हमारा है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image